
विधायक के खिलाफ गुस्सा।
नई टिहरी। टिहरी जनपद के जाखणीधार तहसील को टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय के द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेटव में शिफ्ट किए जाने पर ग्रामीणों का टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। पेटव गांव की बड़ी संख्या में महिलाओं ने जाखणीधार में स्थित APHC पहुंचकर विधायक किशोर उपाध्याय खिलाफ जमकर गुस्सा व्यक्तकिया।, सोमवार को ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन गामीणो ने शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि जाखणीधार तहसील को बेवजह एक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट किया जा रहा है, जबकि कई वर्षों से तहसील भवन में ही तहसील चल रही है। इसके बावजूद तहसील को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है तहसील को अस्पताल में ना शिफ्ट कराया जाए बल्कि अस्पताल में डॉक्टर और फार्मासिस्ट की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूर्ण नहीं होगी तब तक आंदोलन करते रहेंगे वही टिहरी के पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि तहसील को अन्यत्र शिफ्ट करना निंदनीय है बल्कि उन्होंने कहा कि अच्छा यह होता कि तहसील को जाने वाली सड़क को दुरुस्त किया जाता लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है जिससे चलती जानबूझकर ग्रामीण को आंदोलन के आग में झोंक रहे हैं
।



