
खेत में गई थी महिला,घर में मिली पति की लाश
– पुलिस कर रही मामले की जांच
नई टिहरी: चंबा थाना के दिगोठी गांव में एक ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चंबा थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि दस अप्रैल को चंबा के दिगोठी गांव निवासी रणवीर सिंह नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 58 साल के रणवीर सिंह नेगी की पत्नी कमली देवी खेतों में काम करने के लिये गांव गई थी। दस अप्रैल को जब ग्रामीण रणवीर सिंह के घर पहुंचे तो उनका शव घर में पड़ा था। रणवीर के सिर में चोट थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिेय भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतक रणवीर सिंह नेगी और उनकी पत्नी गांव में अकेले रहते थे। परिजनों ने हत्या की आशंका में पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चल सकेगा



