
नई टिहरी, हार्ड न्यूज़ संवाददाता। शनिवार को प्रदेश में 57 दरोगाओं के प्रमोशन किये गए। 2008 बैच के दरोगाओं को लंबे समय से इसका इंतजार था।
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने लंबे समय से प्रतीक्षित पदोन्नति सूची जारी कर दी । वर्ष 2008 बैच के 57 दारोगाओं को इंस्पेक्टर बनाया गया है। पदोन्नति से सभी दरोगाओं के परिवारों में खुशी की लहर है। वर्तमान में यह सभी दरोगा हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंह नगर, टिहरी और नैनीताल समेत कई जिलों में तैनात हैं। पीएचक्यू की ओर से जारी सूची के अनुसार, जिन दारोगाओं को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है, उनमें उत्कृष्ट सेवा, समयबद्ध विभागीय मूल्यांकन और वरिष्ठता के आधार पर चयन किया गया है। पदोन्नति सूची पर पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ ने सभी को शुभकामनाएं दी है।



