
हरिद्वार: हार्डन्यूज़ संवाददाता। बहुचर्चित हरिद्वार नगर निगम जमीन खरीद घोटाले में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह,तत्कालीन नगर आयुक्त वरुण चौधरी और एसडीएम अजयवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। हरिद्वार के गांव सराय में नगर निगम के कूड़ा निस्तारण केंद्र के विस्तारीकरण के लिए खरीदी गई 33 बीघा जमीन में घोटाले की बात उजागर हुई थी। कृषि भूमि को व्यवसायिक भूमि के तौर पर खरीद खरीद गया था। करीब 54 करोड रुपए की भूमि सर्किल रेट के हिसाब से खरीदी गई थी जबकि कृषि भूमि के लिहाज से भूमि का सर्किल रेट कम था। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएएस रणवीर सिंह की अगवाई में जांच कमेटी गठित की थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार सुबह डीएम हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह, तत्कालीन नगर आयुक्त वरुण चौधरी और मौजूदा समय में एसडीएम भगवानपुर के तौर पर तैनाद अजयवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है।



