
हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद भी नहीं सुधरे RO टिहरी- राकेश राणा
नई टिहरी। जौनपुर ब्लॉक के चर्चित जिला पंचायत वार्ड भुत्सी का चुनाव संपन्न हो गया है। लेकिन इस मामले में लगातार लापरवाही सामने आ रही है। हाईकोर्ट की लताड़ के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सीता देवी का नामांकन बहाल हुआ था, जबकि पहले आरओ टिहरी ने सीता देवी का नामांकन निरस्त कर दिया था। उसके बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीता देवी चुनाव लड़ी और जनता ने भी सीता को आशीर्वाद देकर विजय बनाया। लेकिन आरओ टिहरी की एक और लापरवाही सामने आई है। नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सीता देवी जब निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने जिला पंचायत गई तो प्रमाणपत्र पर विरोधी प्रत्याशी का ही पता उनके निर्वाचन प्रमाण पत्र पर दर्ज किया गया है। जो एक बेहद गंभीर लापरवाही है। इस मामले में उक्त आरओ के खिलाफ हाईकोर्ट ने पूर्व में भी सख्त टिप्पणी की है। अब इस नए मामले में कांग्रेस आरओ टिहरी पर हमलावर हो गई है। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि अभी तक हमने आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन किया है हम संवैधानिक व्यवस्थाओं का सम्मान करते हैं इसलिए हमने किसी पर भी बयान बाजी और धरना प्रदर्शन नहीं किया है ।
अगर आगे अधिकारी वर्ग सरकार की आड़ में इसी तरह की हरकतें करेंगे तो उनका ढोल बजाकर जुलूस निकाला जाएगा उन्होंने जिलाधिकारी से RO टिहरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।



