
देहरादून तो क्या इस बार गैरसैण में नहीं होगा बजट सत्र?
17 फरवरी से शुरू हो सकता है बजट सत्र और संभावना इसके देहरादून में होने की है
आगामी बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने कहा कि
इस बार हम भराड़ीसैंण और देहरादून दोनों सदन को डिजिटाइजेशन कर रहे हैं
देहरादून का ई डिजिटाइजेशन पूरा हो गया है
भराड़ीसैंण में काम पूरा नहीं हो पाया है
पेपरलेस सत्र कराने के लिए देहरादून विधानसभा तैयार है
इस बार सरकार से निवेदन करूंगी कि होने वाला सत्र देहरादून में किया जाए
दो तीन महीने में हम भराड़ीसैंण में काम पूरा कर लेंगे उसके बाद अगला सत्र वहां हो सकता है
पेपरलेस बजट के लिए विधायकों को पत्र भेज दिए गए हैं कि ट्रेनिंग के लिए पहुंचे
कम से कम पेपर उपयोग करने की कोशिश की जाएगी