उत्तराखंडदेहरादून

बड़ी खबर : कलियर प्रेस क्लब ने गोष्ठी का आयोजन किया, पत्रकारों ने उठाए अहम मुद्दे, वेबसाइट का हुआ शुभारंभ…

खबर को सुने

“कलियर प्रेस क्लब ने किया गोष्ठी का आयोजन सभी पत्रकारों ने रखे अपने मुद्दे…

मासिक मीटिंग में हुई कई अहम मुद्दों पर चर्चा तो साथ ही आज क्लब की वेबसाइट भी हुई लॉन्च..

रुड़की/पिरान कलियर: (जीशान मलिक) कलियर प्रेस क्लब ने आज शनिवार को गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें पत्रकारिता से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी। कलियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने क्लब से जुड़े सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा क्लब का उद्देश्य समाज में पत्रकारिता की भूमिका को सशक्त बनाना और क्षेत्र के पत्रकारों को आवश्यक समर्थन प्रदान करना है और हम सबको एक जुट होकर कार्य करना तथा एक जुट होकर चलना है।

क्लब का उद्देश्य विश्वनीय जानकारी प्रदान करना

महामंत्री जावेद अंसारी ने कहा पत्रकारिता में उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए, समुदाय को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने, और स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के लिए सभी सदस्यों को काम करना है और पिरान कलियर क्षेत्र में गलत गतिविधियों को उजागर करने के साथ साथ पत्रकारों के हितों की लड़ाई भी लड़ने का काम करना है।

कलियर प्रेस क्लब के सचिव तौकीर आलम ने कहा हमारा क्लब लगातार जन मुद्दों को उठाता आया है और हमेशा उठाता रहेगा। हम ऐसी कोई भी गलत गतिविधियां कलियर के अंदर नहीं होने देंगे जो समाज के खिलाफ हो|

साथ ही साथ ये भी कहा कि हमारे प्रेस क्लब के किसी भी सदस्य को कोई भी पत्रकारिता से जुड़ी कोई भी समस्या होती है तो पूरा प्रेस क्लब उस समस्या को खत्म करने का प्रयास करेगा और जो बाहर से आकर पत्रकारिता की गरिमा को गिराने का काम करके लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं उन्हें भी कलियर प्रेस क्लब सही रास्ता दिखाने का काम करेगा|

वही कलियर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सरवत सिद्दीकी ने कहा कि जिस मकसद से कलियर प्रेस क्लब की नींव रखी गई थी वह मकसद आज पूरा होता दिखाई दे रहा है| हमारे प्रेस क्लब ने गरीबों की आवाज बनने का काम किया है और प्रेस क्लब ने लगातार जन मुद्दों को उठाया है। हमें खुशी है कि हमारा प्रेस क्लब लोगों की उम्मीद बनकर आज सामने खड़ा है।

वही आपको बता दें कि इसके साथ ही कलियर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष जावेद पंडित ने कहा कि जितनी मजबूती के साथ आज हमारा प्रेस क्लब आगे बढ़ रहा है उससे लगता है कि आने वाले समय में कलियर प्रेस क्लब एक नया आवाम लिखने का काम करेगा। सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की मेहनत एक दिन रंग लेकर आएगी।कलियर प्रेस क्लब अपनी खबरों के माध्यम से आज ऐसी पहचान बना चुका है कि शासन प्रशासन के होंठो पर कलियर प्रेस क्लब का ही नाम है।

आपको बताते चले कलियर प्रेस क्लब की वेबसाइट आज की गोष्ठी में लॉन्च कर दी गई है। जिसमें अन्य पत्रकार भी क्लब से जुड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने सुझाव दे सकते है। इसके लिए आपको क्लब की वेबसाइट
https://www.k-pc.in/ पर विजिट करना होगा और क्लब से जुड़ी आप संपूर्ण जानकारी यहां पा सकते है।

 

इस मौके पर अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी,उपाध्यक्ष सरवर सिद्दीकी, महासचिव जावेद अंसारी, सचिव तौकीर आलम, कोषाध्यक्ष जावेद पंडित साबिर, नौशान रजा, दिलदार अब्बासी, फरमान मलिक, जीशान मलिक, शाहनवाज खान, असलम मलिक, तस्लीम कुरैशी, नौशाद अली, डॉ आरिफ,सपना चौहान दीक्षा गुप्ता,सीमा कश्यप,आफरीन बानो,मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button