पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप, ईद पर कड़ी सुरक्षा
पुलिस ने जिले भर में चलाया चेकिंग अभियान

नई टिहरी। हार्डन्यूज़ संवाददाता।टिहरी पुलिस ने जिले में चलाया ऑपरेशन क्लीन स्वीप। एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर टिहरी जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों यथा धार्मिक स्थानो ,भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर ,महत्वपूर्ण सरकारी, गैर सरकारी स्थानों के आस पास *प्रातः चार बजे* ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया गया। एसएसपी ने बताया कि जिले में यात्रा सीजन में बड़ी संख्या में यात्री आते हैं। ऐसे में भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व के आने की आशंका रहती है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया गया। और ईद पर्व के चलते सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया।इससे पूर्व सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई थी और सभी लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।



