
दोहा मन चंगा तो कठौती में गंगा
ग्राम छाप्पुर गांव में बैंड बाजे के साथ निकाली रविदास शोभा यात्रा, भगवानपुर विधानसभा के लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश ने किया शोभा यात्रा का शुभारंभ और लिया संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का आशीर्वाद।
भगवानपुर : रागिब नसीम, विधानसभा भगवानपुर के छाप्पुर गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी शोभायात्रा निकाली गईं । शोभायात्रा में जगह जगह लोगों ने संत संत शिरोमणि गुरु रविदास का आशीर्वाद लिया तो किसी ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ग्राम छाप्पुर गांव में शोभायात्रा में मुख्य अतिथि भगवानपुर विधानसभा के लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश ने संत शिरोमणि गुरु रविदास का आशीर्वाद लिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन को सफल बनाने और हर कदम पर सफलता प्राप्त करने के लिए गुरु जी के बताए मार्गों पर चलना चाहिए।सत्य, अहिंसा और सच्चाई के मार्ग पर चल कर हम गुरु जी के बताए मार्गो पर ही चल पाएंगे। इससे जीवन में खुशियां और सफलताएं हमारे कदम चूमेंगी। इस शुभ अवसर पर वीर सिंह, पदम कुमार,अर्जुन कुमार,अर्जुन बर्मन, अरुण कुमार,रोहिताश गौतम,शेखर कुमार, पवन कुमार,मिंटू कुमार, नीटू कुमार,धर्मेंद्र प्रधान,रकम सिंह,चंद्रभान,जसबीर,अजय कुमार,सोमपाल,राहुल कुमार,अजय कुमार,और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।