उत्तराखंडदेहरादून

रोडवेज बस स्टैंड रुड़की के पास दुकान में लगी आग, पुलिस ने पाया क़ाबू…

खबर को सुने

संवादाता : विनय उनियाल,

रुड़की
रोडवेज बस स्टैंड रुड़की के पास दुकान में लगी आग, पुलिस ने पाया क़ाबू

फायर यूनिट के रिस्पांस टाइम की व्यापारियों ने की सराहना

आज 15 फरवरी 2025 को प्रातः 10:15 बजे फायर स्टेशन रुड़की को सूचित किया गया कि रुड़की रोडवेज बस स्टैंड के पास मान्या ट्रेडिंग कंपनी में आग लग गई है।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन रुड़की से एक फायर टैंकर व एक मिनी फायर टेंडर तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किए गए।

फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हाई प्रेशर वाहन व होज रील की सहायता से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, जिससे आसपास की दुकानों में आग फैलने से रोकी जा सकी जिससे एक बड़ी घटना को पुलिस द्वारा रोका गया l।

फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों ने राहत की सांस ली और टीम के रिस्पांस टाइम की सराहना की गई ।

1. सुन्दरपाल (प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, रुड़की)
2. लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
3. लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार
4. चालक नरेंद्र सिंह तोमर
5. चालक मोहन सिंह नेगी
6. फायरमैन सुनील कुमार बंदोलिया
7. फायरमैन दिनेश चौहान
8. फायरमैन शंकर कुमार
9. फायरमैन सुनील सिंह

Related Articles

Back to top button