
नई टिहरी। चंबा और नरेंद्र नगर के मध्य गंगोत्री नेशनल हाइवे पर दुआधार में रोड धंसने से वाहन चालकों के लिये खतरा हो गया है। पुलिस ने धंसने वाली रोड पर बेरिकेट लगाकर भारी वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
बुधवार को सड़क धंसने के बाद पुलिस ने भारी वाहनों को जाने से रोकने के लिए BRO के साथ मिलकर पुलिस के द्वारा बैरीकेडिंग की गई। और रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं।।
टिहरी पुलिस ने अपील की है कि भारी वाहनों के चालक इस मार्ग पर यात्रा करने से बचे, यदि आवश्यक हो तो वैकल्पिक मार्ग का चयन करे। नरेंद्रनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि भारी बारिश से सड़क धंसने से वाहनों के लिए खतरा बना है। सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। यहाँ पर पुलिस कर्मी भी तैनात किये गए हैं।



