
संवादाता : विनय उनियाल,
डोईवाला की सॉन्ग नदी पुल के नीचे मिला कमल कौशल (45 साल) का शव।
मृतक केशव पुरी बस्ती में इंद्रा कालोनी का था निवासी।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।
कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर।
जांच में जुटी पुलिस।
हत्या के एंगल से भी कर रही पुलिस जांच।
SSI शिशुपाल राणा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर।
मृतक कमल कौशल दिव्यांग था और अपने भाई के साथ ऋषिकेश रोड पर गोवर्धन मंदिर के पास फल बेचकर करते थे गुजर बशर।