
चम्बा। पर्यावरण दिवस पर रानीचौरी की एलसीएम ब्राइट स्कॉलरशिप अकादमी में छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली।
वृहस्पतिवार को रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मनीष बहुगुणा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज के सभी वर्गों की भूमिका है। लेकिन छात्र-छात्राओं कि इसमें सबसे अहम भूमिका है ।वह अपने आसपास पर्यावरण संरक्षण मुहिम को ज्यादा बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं। इस समय पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणाम भुगत रही है ।अगर हमने समय रहते अपने पर्यावरण को सहज कर नहीं रखा तो आने वाले समय में इसके और भी ज्यादा दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनंत राम उनियाल, प्रमोद ,वंदना, उमाशंकर, अंकित आदि उपस्थित रहे।



