दस फीट पहले मार लिया मौत ने झपट्टा, तीन मौ
दस फीट पहले मार लिया मौत ने झपट्टा, तीन मौ

दस फीट पहले मार लिया मौत ने झपट्टा, तीन म
नई टिहरी: चंबा – कोटी कॉलोनी रोड पर जाख तिराहे के पास कार हादसे में एक महिला सहित तीन की मौत हो गई। घटनास्थल पर क्रैश बैरियर होते तो कार खाई में गिरने से बच सकती थी। लेकिन यहां पर क्रैश बैरियर न होने के कारण कार लगभग पांच सौ फीट नीचे खाई में जा गिरी।
जाख तिराहे पर जिस स्थान से कार नीचे गिरी वहां से दस फीट आगे से क्रैश बैरियर लगे हैं जो कॉटी कॉलोनी तक लगाये गये हैं। यहां पर सड़क के नीचे सीधी खाई है और नीचे गहरी झील है। जिस कारण यहां पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र है। कार सवार अगर दस फीट की दूरी तय कर लेते तो उनकी जान बच सकती थी। लेकिन कार बिना क्रैश बैरियर के सीधा नीेचे गिर गई। हादसे में विजय प्रकाश जगूड़ी 36, सोनू कुमार 36 और सोनू कुमार की पत्नी मोनिता की मौत हो गई। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि विजय प्रकाश और सोनू कुमार राइंका सेमंडीधार घनसाली में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।



