रामभक्तों ने स्टेडियम में चलाई नाव, प्रभु राम से मदद की गुहार
स्टेडियम में भारी बारिश से जलभराव

नई टिहरी। मानसून आने से पहले हुई बरसात से बोराडी स्टेडियम में जबरदस्त जल भराव हो गया। इस दौरान स्टेडियम में चल रही रामलीला के पंडाल में भी पानी घुस गया और अव्यवस्था हो गई। स्टेडियम में जल भराव से रामलीला कमेटी के सदस्यों ने शासन प्रशासन से स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम बेहतर करने की मांग की है। इस दौरान रामलीला कमेटी के सदस्यों ने विरोध स्वरूप बोराडी स्टेडियम में भरे पानी में सांकेतिक रूप से नाव भी चलाई। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि पिछले कई सालों से बोराडी स्टेडियम बदहाल बना है यहां पर कई करोड़ रुपए खर्च किये गए लेकिन आज तक स्टेडियम की हालत नहीं सुधर पाई। जबकि नई टिहरी में यही एकमात्र स्टेडियम खिलाड़ियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए स्थल है। लेकिन फिर भी यह बदहाल है। इस अवसर पर नागरिक मंच के कमल सिंह मेहर ने कहा कि इन दिनों नई टिहरी में भव्य रामलीला आयोजन किया जा रहा था लेकिन जल भराव के कारण रामलीला के पंडाल में पूरी तरह पानी भर गया है। जिससे अव्यवस्था हो गई है।



