
नई टिहरी: हार्ड न्यूज संवाददाता: ऊर्जा निगम के सब स्टेशन से लाखों के तार और एंगल चोरी करने वाले शातिर चोर भगवान शंकर के मंदिर के आगे फोटो खिंचवाने रूके और सलाखों के पीछे पहुंच गये। तीनों चोरों को पुलिस ने मंदिर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया।
सोमवार को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया 27 मई को जाखणीधार के सब केवी पावर स्टेशन से अज्ञात चोरों ने एल्यूमिनियम और लोहे के एंगल चोरी कर ले गये। बिजली ठेकेदार सुनील जोशी ने इस संबंध में 31 मई को नई टिहरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक अजय कुमार ने इस मामले में जांच शुरू की तो क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। जांच टीम ने जाखणीधार और आसपास के लगभग 25 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो घटना वाले दिन देवलसारी महादेव मंदिर के सामने एक पिकअप वाहन खड़ा मिला। जिसके सवार कुछ युवक मंदिर के आगे फोटो और सेल्फी खींच रहे थे। पुलिस ने पिकअप वाहन संख्या यूके16टीए-0660 की डिटेल निकाली तो मामला संदिग्ध मिला।जिसके बाद पुलिस ने वाहन स्वामी 22 वर्षीय अंकित पुत्र भजन सिंह निवासी- ग्राम गैर पट्टी मुगर शन्ति थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी की जानकारी मिली। इस दौरान पुलिस ने कोटेश्वर के पास से अंकित सहित धीरजनाथ 25 पुत्र सोमनाथ निवासी- ग्राम डुमेढ धाना विकासनगर जनपद देहरादुन और सर्वेस 29 निवासी ग्राम कफनोल थाना पुरोला पट्टी मुगर शन्ति जनपद उत्तरकाशी को वाहन और चोरी माल के साथ गिरफ्तार कर ल िया। । आरोपित अंकित ने बताया कि वह बिजली ठेकेदार रोहित भाटी निवासी ऋषिकेश के साथ बिजली (पोल व लाईन ) का काम करता था, इसी दौरान उसका सम्पर्क धीरज नाथ कबाड़ी निवासी कटा पत्थर विकासनगर से हुआ था। जिसने बिजली के तार अच्छी कीमत पर बेचने के लिए बताया था इसी लालच मे आकर अंकित और उसके साथी सर्वेश व धीरज व तीन अन्य आरोपितों के साथ मिलकर उसने बिजली घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया। एसएसपी ने बताया कि तीन अन्य फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।



