Blog

अधिवक्ताओं ने किया यूसीसी का विरोध, दिया ज्ञापन

डीएम के माध्यम से राज्यपाल को दिया ज्ञापन

खबर को सुने

नई टिहरी। हार्डन्यूज़। यू०सी०सी० कानून के विरोध में जिला न्यायालय के अधिवक्ता मंगलवार को कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओ ने यू सीसी कानून के विरोध में डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा।
अधिवक्ताओ ने कहा कि यू सीसी कानून लागू करने पर वसीयतनामें, विक्रय पत्र, विवाह रजिस्ट्रेशन आदि मेल से दर्ज कराने से राज्य में व्यवसायरत अधिवक्ताओं के व्यवसाय पर भारी कुठाराघात हुआ है, तथा निकट भविष्य में और अधिक विकट स्थिति उत्पन्न होने की प्रबल सम्भावना है। इस कानून के प्राविधानों से व्यवसायरत अधिवक्ताओं के साथ-साथ अदालतों में कार्यरत मुंशीयों, टाईपिस्टों, स्टाम्प बेन्डरों आदि की भी रोजी रोटी समाप्त कर दी गई है, जो कि उनके साथ घोर अन्याय है, एक ओर सरकार सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है, वहीं इस कानून के लागू होने से रोजगार प्राप्त अधिवक्ताओं आदि को बेरोजगारी का दंश झेलना पडेगा। जूनियर अधिवक्ता रजिस्ट्रार कार्यालय में विक्रयपत्र, वसीयतनामा, दानपत्र, शादी रजिस्ट्रेशन कार्य आदि से ही आजीविका चला रहे है, इस कानून के लागू होने से उनकी आजीविका पर संकट आ गया है, सरकार को इस पर गम्भीरता से विचार करना चाहिए और इन दस्तावेजो को प्रमाणिकरण / रजिस्ट्रेशन पूर्व की भांति यथावत प्रक्रिया के द्वारा ही कराना सुनिश्चित करना चाहिए।
अधिवक्ताओं ने कहा कि टिहरी के समस्त अधिवक्तागण, मुंशी, टाईपिस्ट, स्टाम्प बेन्डर आदि यू०सी०सी० कानून को लागू करने का घोर विरोध करते है. और मांग करते है, कि रजिस्ट्रार कार्यालयों में पूर्व की भांति यथावत प्रक्रिया के अनुसार ही उक्त दस्तावेजो का प्रमाणिकरण / रजिस्ट्रेशन निष्पादित कराया जावें, यदि शीघ्र ही सरकार द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो अधिवक्ताओं को दीर्घकालीन आन्दोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन अनिल शर्मा,
सचिव चंद्र भान राणा , सह सचिव कविता भट्ट , दिनेश उनियाल उपाध्यक्ष, मतेंद्र बहुगुणा पूर्व अध्यक्ष, दिनेश सेमवाल पूर्व अध्यक्ष, आनंद सिंह बेलवाल पूर्व अध्यक्ष, संजय घिल्डियाल पूर्व अध्यक्ष,शान्ति प्रसाद भट्ट पूर्व अध्यक्ष, राजेंद्र सिंह असवाल पूर्व अध्यक्ष, केशर सिंह राणा पूर्व अध्यक्ष, जयेंद्र सकलानी,ज्योति प्रसाद भट्ट,प्रेम सिंह बिष्ट, जयवीर सिंह रावत, वीरेंद सिंह रावत, सोहन सिंह राणा, विक्रम सिंह राणा, ओम प्रकाश भट्ट, रतन पाल, संजय बहुगुणा, चिरंजी नौटियाल, मृदुला जैन, बीना राणा, बीना सजवान, लाखी राम नौटियाल, किशन रावत , महावीर नेगी, सुरेश डोभाल, गीता राम डोभाल, राजेंद्र उनियाल, सोहन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button