डीएम ने दिए वाटर स्पोर्ट्स के सेफ्टी ऑडिट के निर्देश
जिलाधिकारी टिहरी ने फ्लाईबोर्ड जलक्रीड़ा गतिविधियों का किया उद्घाटन

-जिलाधिकारी टिहरी ने फ्लाईबोर्ड जलक्रीड़ा गतिविधियों का किया उद्घाटन
नई टिहरी। हार्डन्यूज़।
टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बुधवार को कोटी कालोनी पहुंचकर बोटिंग प्वाइंट का निरीक्षण और फ्लाईबोर्ड जलक्रीड़ा गतिविधियों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने वाटर स्पोर्ट्स के सेफ्टी ऑडिट के निर्देश भी दिए। उन्होंने बोटिंग प्वाइंट पर पर्यटकों की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट और पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश पर्यटन और टाडा के अधिकारियो को दिये। इसके साथ ही जल स्तर नीचे होने की स्थिति में पर्यटकों द्वारा अलग-अलग जगह से झील में आगमन को बंद करने हेतु येलो टेप लगाने तथा विभिन्न जगह पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश पुलिस और डीटीडीओ को दिए। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को बोटिंग प्वाइंट पर सुरक्षा के दृष्टिगत श्रव्य संदेश की सुविधा सुनिश्चित करने, अवकाश के दिनों में स्वयं सेवक के जवानों को तैनात करने तथा सभी जलक्रीड़ा गतिविधियों के सेफ्टी ऑडिट कराने को कहा गया और निरंतर साफ सफाई से निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार, जिलाध्यक्ष उदय रावत सहित बोट यूनियन के लोग एवं अन्य अधिकारीगण और जनमानस मौजूद रहे।



