पूजा की थाली लेकर पहुंचे मन्दिर, पुलिस ने 30 का किया चालान
सड़क पर गलत खड़ी गाड़ियों का किया चालान

हाइवे पर गाड़ी लगाकर पहुंचे मन्दिर, 30 का किया चाला
नई टिहरी। चंबा मसूरी हाईवे पर कद्दू खाल में सुरकंडा मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे 30 कार चालकों के पुलिस ने चालान कर दिए । यह सभी वाहन हाईवे पर आधे तिरछे खड़े किए गए थे। जिस कारण वहां जाम लग रहा था।
चंबा पुलिस टीम द्वारा कद्दूखाल एवं सुरकंडा क्षेत्र में सड़क पर आड़े तिरछे वाहन लगाने वालों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही। यातायात नियमों के पालन, सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लाने आदि के अंतर्गत एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है। जिसके तहत बीते शनिवार को कद्दूखाल क्षेत्र में आड़े तिरछे वाहन लगाकर जाम लगाने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई । पुलिस ने इस अभियान के तहत यातायात सुचारू रूप से चल सके इस हेतु कस्बा चम्बा/कद्खाल सुरकण्डा में सड़क किनारे अवस्थित रूप से खड़े 30 वाहनों के विरुद्ध चश्पा चालान की कार्रवाई की गई ।
मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 23 चालान से संयोजन शुल्क₹ 11500 वसूला गया।
81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 01 चालान से संयोजन शुल्क 250 वसूला गया। कोटा अधिनियम के अंतर्गत 03 चालान कर संयोजन ₹ 300/- वसूला गया।



