उत्तराखंडक्राइमटिहरी गढ़वाल
इन छह जगह पर न लें सेल्फी, जान का है खतरा
पुलिस ने लगाए "नो सेल्फी जोन" साइन बोर्ड

नई टिहरी। हार्डन्यूज़ संवाददाता। नई टिहरी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 6 स्थान पर सेल्फी लेना आपकी जान पर भारी पड़ सकता है । टिहरी पुलिस ने इन सभी 6 स्थान पर जो सेल्फी जो उनके बोर्ड लगाए हैं ।
कोतवाली *नई टिहरी* पुलिस के द्वारा क्षेत्राधिकारी टिहरी के आदेशानुसार कस्बा टिहरी में आकस्मिक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नो सेल्फी जोन के साइन बोर्ड लगाए गए।
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया कि
ये बोर्ड डाइजर सुरसिंगधर के बीच में टिहरी व्यू पॉइंट, छमुंड के पास व्यू पॉइंट, भागीरथीपुरम लेक व्यू पॉइंट, दोबराचांटी लेक व्यू पॉइंट, एवं डैम व्यू पॉइंट पर लगाए गए।



