चैकिंग के लिये रोकी गाड़ी, पुलिस के उड़ गये होश
_वाहन चालक गिरफ्तार वाहन 185_ MV Act में वाहन सीज

कांवड़ियों के भेष में शराब पीकर उत्पात मचाना पड़ा भारी
वाहन चालक गिरफ्तार वाहन 185_ MV Act में वाहन सीज
नई टिहरी। नरेंद्रनगर में चैकिंग के दौरान पुलिस ने नशे में वाहन चला रहे चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया। चालक कांवड़िये के वेश में वाहन चला रहा था।
दिनांक 15.07.2025 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर महोदय के पर्यवेक्षण में *ऑपरेशन लगाम* अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज दिनांक 15.07.2025 चौकी *प्लास्डा बैरियर* पर वाहनो की चैकिंग चल रही थी
इसी दौरान ऋषिकेश की तरफ से आते हुये एक युटिलिटी रंग सफेद सं0 RJ32GC-4418 को चैक किया गया जो कि कांवड़ियों के भेष में शराब के नशे में वाहन चला रहा था। वाहन चालक के मुंह से शराब की बू आ रही थी । जिसने अपना नाम देवराज पुत्र दौलात राम निवासी अकोली तहसील नरनोल जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा उम्र 36 वर्ष बताया।चालक का *मेडिकल परीक्षण चिकित्साधिकारी नरेंद्र नगर* के द्वारा करने के उपरांत चालक द्वारा शराब का सेवन किए जाने की पुष्टि होने पर उपरोक्त वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसके वाहन को मो0वा0 अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1 – देवराज पुत्र दौलातराम निवासी अकोली तहसील नरनोल जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा उम्र 36 वर्ष
*पुलिस टीम* -1
1. उ0नि0 सतेन्द्र सिंह
2. कानि0 संदीप आर्या व हो0गा0 सुनील रावत , थाना नरेंद्रनगर, टिहरी गढवाल
कांवड़ यात्रा भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है। इस यात्रा को अत्यंत पवित्र माना जाता सभी कांवड़ियों से अपील की जाती है कि कांवड़ यात्रा की गरिमा और पवित्रता बनाए रखें।



