बस में बैठी पोलिंग पार्टी, ड्राइवर को देख पैरों तले खिसकी जमीन
दूसरे वाहन से भेजा गया पोलिंग पार्टी को

नई टिहरी। पंचायत चुनाव में बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है। चुनाव कराने के बाद जब पोलिंग पार्टी लौटने के लिए बस में सवार हुई तो टीम के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भिलंगना ब्लॉक के सेक्टर – खसेती के पास पोलिंग पार्टी को वापस ला रहा वाहन चालक शराब पीकर वाहन sankhya-UK11PA0143 का संचालन करता हुआ पाया गया। जिसे पोलिंग पार्टी सकते में आ गई। रात को ही इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई जिसके बाद पोलिंग पार्टी मतदान सामग्री लेकर दूसरे वाहन से घनसाली के लिए रवाना हुई। बस चालक का चालान कर बस को सीज कर दिया गया है।
एआरटीओ सत्येन्द्र राज ने बताया कि बस चालक के नशे में वाहन चलाने की सूचना पर वह रात 12 बजे खसेती पहुंचे। वाहन चालक को को ए आर टी ओ प्रवर्तन की टीम टिहरी द्वारा रोका गया तो शराब की पुष्टि हुई। वाहन चालक को घनसाली थाने में पुलिस को सुपुर्द किया गया। एवं वाहन को सीज किया गया है । एआरटीओ ने बताया कि निर्वाचन या अन्य किसी भी प्रयोजन या सामान्य स्थिति में भी यदि शराब पीकर कोई व्यक्ति के द्वारा वाहन का संचालन करना गंभीर अपराध है जिसमे लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ कठोर कारावास की सजा का प्रावधान है यदि इस प्रकार कोई वाहन चालक या कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन संचालित करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्यवाही की जाएगी ।



