बारिश का कहर, हाइवे पर भारी भूस्खलन
नई टिहरी: तेज बारिश से ऋषिकेश – गंगोत्री हाइवे नरेंद्रनगर के पास प्लास्डा चौकी के पास बंद हो गया। हाइवे पर पहाड़ी से होने वाले भूस्खलन से भारी मलबा आ गया जिससे सड़क बंद होने के कारण दोनों तरफ कई वाहन फंस गये। लगातार हो रही बारिश के कारण मलबा हटाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पुलिस और अन्य विभागीय कर्मचारी मलबा हटाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने सुरक्ष्ज्ञा की दृष्टि से वाहनों को भ्ज्ञद्रकाली में ही रोक दिया है। एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण नरेंद्रनगर के पास भारी मलबा आने से राजमार्ग बाधित हो गया है।