
23 परिवारों पर मंडराया खतरा, किये शिफ्ट
नई टिहरी: लगातार बारिश से जन जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। टिहरी जिले में प्रशासन ने खतरे की जद में आये 23 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया है। इनमे कुछ परिवार बरसाती गदेरों के पास थे तो कुछ परिवारों के मकान जर्जर स्थिति में थे। प्रशासन ने सभी को पंचायत घरो और रिश्तेदारों के यहाँ सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया है। घनसाली से दस परिवार, धनोल्टी से छह, जाखणीधार से तीन, कंडीसौड़ और टिहरी से दो – दो परिवारों को सुरक्ष्ज्ञित स्थानों पर शिफ्ट किया है। प्रशासन ने जिले के सभी निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। सभी एसडीएम और अन्य विभागों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये गए हैं।



