
दोनों खेमे जुटे वोटरों की गोलबंदी में
नई टिहरी: टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मास्टर स्ट्रोक खेलने की तैयारी हो चुकी है। सोमवार को दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी सोना सजवाण और पहली बार जीत कर जिला पंचायत सदस्य बनी इशिता सजवाण ने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया। अब शह और मात के खेल के लिये बिसात बिछ चुकी है और मास्टर स्ट्रोक खेलना बाकी है। टिहरी गढ़वाल में जिला पंचायत की 45 सीटों में से 18 सदस्य निर्दलीय जीतकर आये हैं। जबकि कांग्रेस के 14 और भाजपा के 13 जिला पंचायत सदस्य जीत कर आये हैं।
सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये सोना सजवाण और इशिता सजवाण के नामांकन के बाद जीत के लिये जोर आजमाइश शुरू हो गई है। एक तरफ सोना सजवाण जहां भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अपनी जीत के आश्वस्त हैं वहीं इशिता सजवाण भी जीत के लिये आत्मविश्वास से भरी हैं। 45 सदस्यों में से बहुमत किसके पास होगा इसके लिये पर्दे के पीछे से खेल खेला जा रहा है और बेहद गोपनीय तरीके से दोनों खेमे अपने पक्ष में वोटरों की गोलबंदी में जुटे हैं। बेहद रोचक हो चुके टिहरी जिला पंचायत के चुनाव में सबसे बड़ी भूमिका निर्दलीय प्रत्याशियों की भी है। इस बार चुनाव में 18 निर्दलीय सदस्य जीत कर आये हैं। ऐसे में वह किसके पक्ष में मतदान करते हैं यह भी बेहद अहम होगा। हालांकि अभी तक दोनों खेमे अपने पास बहुमत होने का दावा कर रहे हैं। लेकिन इस सियासी मैच में मास्टर स्ट्रोक जो लगायेगा जीत उसी को नसीब होगी।



