
नई टिहरी: टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के तितराना गांव की नवजात को जन्म देने के बाद प्रसूता अनीशा रावत की मौत के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क गया। मंगलवार को घनसाली बाजार वासीयों,स्थानीय ग्रामीणों , सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रैली निकाल प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने पिलखी अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घनसाली बाजार को बंद कर, घनसाली से पिलखी अस्पताल तक आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री,सीएमओ, स्थानीय विधायक अौर प्रशासन खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर अस्पताल में प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाए की पिलखी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से प्रसूता की जान गई है। उन्होंने मांग की की लापरवाह डॉक्टरों पर कार्यवाही की जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे और घर के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाये। इस दौरान पिलखी अस्पताल पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पिलखी अस्पताल में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं और डॉक्टर तैनात किए जाएंगे,इसके बाद मामला शांत हुआ।



