उत्तराखंड

जिला पंचायत बैठक में उठा केशव प्रकरण

स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग

खबर को सुने

 

नई टिहरी: प्रतापनगर के केशव थलवाल प्रकरण की आंच जिला पंचायत बोर्ड बैठक में भी पहुंच गई। जिला पंचायत सदस्य अनुज लाल ने केशव को न्याय दिलाने और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सदन में जमीन पर बैठक सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने घनसाली में प्रसूता की मौत के मामले में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में आपदा से हुये नुकसान के मुद्​दे भी छाये रहे। मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण और उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला की उपस्थिति में हुई। जिला पंचायत सदस्य अनुज लाल ने केशव थलवाल प्रकरण की न्यायिक जांच और पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर सदन में सांकेतिक धरना देते हुये जमीन पर बैठ गये। अध्यक्ष इशिता सजवाण ने किसी तरह उन्हें मनाया और सीट पर बैठने का अनुरोध किया। अनुज ने कहा कि केशल थलवाल ने अगर कुछ गलत किया है तो पुलिस को उसे कानूनी रूप से सजा देनी चाहिये थी। लेकिन केशव का आरोप है कि उसके साथ पुलिस ने अमानवीय कृत्य किया है। अगर यह सही है तो सरासर गलत है और यह उत्तराखंड की मित्र पुलिस का काम नहीं है। इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिये और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये। अनुज लाल ने कहा कि घनसाली में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से प्रसूता अनीषा रावत की मौत हो गई थी। उस मामले में भी लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही होनी चाहिये। जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला ने भी केशल प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की।सदस्यों ने बैठक में आपदा से हुये नुकसान से हो रही परेशानी के बारे में भी सवाल उठाये और जल्द से जल्द निस्तारण की मांग की। जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने कहा कि जिले में आपदा से जो भी नुकसान हुआ है जल्द ही पुननिर्माण के काम शुरू किये जायेंगे। बैठक में सीडीओ वरूणा अग्रवाल, सदस्य पुष्पा रावत, गीता डबराल, विजय लाल, सीता देवी, शैला देवी, विजयपाल रावत, सुनील प्रसाद, दर्शनी देवी, ताजवीर सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button