आयुष अस्पताल प्रकरण::::: जनता से हुआ खिलवाड़ तो खासपट्टी में धधकेगी ज्वाला
पूर्व विधायक ने उठाए सवाल

नई टिहरी: जाखणीधार के लामरीधार में प्रस्तावित आयुष अस्पताल मामले में पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने खुलकर विभाग और व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि जब वह विधायक थे तब वर्ष 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लामरीधार में 15 करोड़ रूपये की लागत से 50 बेड के आयुष अस्पताल का शिलान्यास किया था। लेकिन उसके बाद विधायक बने किशोर उपाध्याय के कार्यकाल में अस्पताल का काम अधर में लटका है। जिससे जनता को भी परेशानी हो रही है और सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।
सोमवार को नई टिहरी में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि आयुष अस्पताल में साइड डेवलपमेंट के नाम पर दो करोड़ रूपये खर्च कर दिये गये और अब अस्पताल को वहां से कई अन्य शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। जो जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है। जनता ने अपनी जमीन दान इसलिये की ताकी वहां पर आयुष अस्पताल बन सके लेकिन अब अस्पताल को अन्यंत्र शिफ्ट करने का षडयंत्र किया जा रहा है। खासपट्टी की जनता ने अपनी भूमि दान की लेकिन अगर वहां पर अस्पताल नहीं बनाया गया तो जनता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी। विधायक किशोर उपाध्याय से उन्होंने अस्प्ताल का निर्माण जल्द कराने की मांग कई बार की लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे क्षेत्र की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। विधायक इस मामले में सुस्ती दिखा रहे हैं। अगर जल्द ही अस्पताल का निर्माण नहीं किया गया तो खासपट्टी का इतिहास रहा है की अगर किसी ने उन्हें सुलगाने का काम किया तो वह जनता ज्वाला बनने में भी देर नहीं करती और इससे जनप्रतिनिधियों को भी नुकसान होगा। पूर्व विधायक धन सिंहनेगी ने आरोप लगाया कि टिहरी विधायक अस्पताल को शिफ्ट कराने को लेकर दो गांवों के ग्रामीणों को आपस में उलझाने का काम भी कर रहे हैं। अगर इसमें उचित कार्यवाही नहीं हुई तो वह न्यायालय की शरण में जाएंगे। प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, देवेंद्र बैलवाल, नरेश नेगी, दर्शन लाल, कांति राम, कीर्ति कुमाई , विक्रम उनाल आदि मौजूद रहे।



