
कांवड़ियों का ट्रक पलटा, 3 की मौत, 16 घायल
नई टिहरी। बुलन्दशहर से गंगोत्री जा रहा कांवड़ियों का ट्रक ऋषिकेश – गंगोत्री राजमार्ग पर ताछला के पास पलट गया। हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि 16 घायल हो गए। हादसे के बाद डीएम नितिका खण्डेलवाल और एसएसपी आयुष अग्रवाल मौके पर पहुंच गये। सभी घायलों को फकोट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया गया है।



