
झील में अज्ञात शव बरामद
नई टिहरी। हार्डन्यूज़ संवाददाता।कोतवाली नई टिहरी क्षेत्र में ,समय 4.00 बजे सायं करीब क्यारी गांव के व्यक्ति द्वारा *कोटेश्वर चौकी* में सूचना दी गई कि कुंजेश्वर महादेव मंदिर के नीचे झील में एक व्यक्ति का शव पड़ा है, ।
इस सूचना पर चौकी प्रभारी कोटेश्वर मौके पर मय टीम के पहुंचे तथा बॉडी झील में होने के कारण मौके पर sdrf को बुलाया गया और बॉडी को झील से निकाला गया।
अज्ञात शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।
शव की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है ।पुलिस के द्वारा अज्ञात शव शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
*हुलिया शव*
उम्र 35/37 वर्ष
बदन दोहरा, गोल चेहरा।



