उत्तराखंडटिहरी गढ़वालराजनीति

टिहरी के सिंहासन के लिये घमासान

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव

खबर को सुने

– चरम पर टिहरी की राजनीति

नई टिहरी: जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी के सिंहासन के लिये राजनीति चरम पर चल रही है। टिकट के दावेदार दो बड़े सूरमाओं के बीच घमासान मचा है। जिस कारण भाजपा अभी तक टिहरी में अध्यक्ष पद के लिये प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई। भाजपा के इस बड़े घमासान की धमक इतनी बड़ी है कि कांग्रेस और अन्य कोई भी विजयी सदस्य अध्यक्ष पद के चुनाव के आसपास भी नहीं फटक पा रहा।

टिहरी जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये पिछले कुछ दिनों से भीषण सियासी संग्राम चल रहा है। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और पहली बार चुनाव मैदान में उतरी इशिता सजवाण के बीच अध्यक्ष पद के टिकट के लिये खींचतान चल रही है। एक तरफ सोना सजवाण लगातार तीसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये दावेदारी कर रही हैं तो वहीं युवा चेहरे के रूप में इशिता सजवाण भी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में हैं। सोना सजवाण खेमे में उनके पति पूर्व जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण अहम भूमिका में हैं तो इशिता कैंप में उनके ताऊ प्रमुख व्यवसायी और समाजसेवक वीरेंद्र सिंह सजवाण प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। दोनों की खींचतान के कारण भाजपा अभी तक अध्यक्ष पद का टिकट फाइनल नहीं कर पाई। दो दिग्गजों के बीच टिकट की खींचतान को लेकर कांग्रेस और अन्य कोई भी प्रत्याशी इस खेल में नजर नहीं आ रहा है। सूत्रों की मानें तो शनिवार की शाम अध्यक्ष पद के लिये टिकट मिलने वाले प्रत्याशी का नाम सामने आ जायेगा।

Error Icon

Address not found

Your message wasn’t delivered to spcial.uniyal@gmail.com because the address couldn’t be found, or is unable to receive mail.
LEARN MORE
The response was:
550 5.1.1 The email account that you tried to reach does not exist. Please try double-checking the recipient’s email address for typos or unnecessary spaces. For more information, go to https://support.google.com/mail/?p=NoSuchUser 71dfb90a1353d-53936c0ad84sor2813479e0c.4 – gsmtp
Show quoted text

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button