
नई टिहरी। भुत्सी जिला पंचायत सीट से श्रीमती सीता देवी मनवाल 112 मतों से विजय हुई। न्यायपालिका से लेकर जनता की अग्नि परीक्षा में भी सीता हुई पास। सीता देवी का नामांकन पहले आरओ ने निरस्त कर दिया था। जिसके बाद सीता देवी हाईकोर्ट की शरण मे गई और कोर्ट के आदेश पर उनका नामांकन सही पाया गया और फिर वह चुनाव लड़ी। चुनाव में उन्होंने सरिता देवी को हराया।



